Monitor क्या है ? मॉनिटर-क्या -है ? और मॉनिटर के प्रकार । (what is monitor ?) कम्प्युटर मे मॉनिटर एक प्राइमरी हार्डवेर है ,जिसके बिना कम्प्युटर अधूरा है।कम्प्युटर मे मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है। मॉनिटर को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है। कंप्यूटर में मॉनिटर केवल दो तरीके से जोड़ा जाता है। (1)Power Cable(2)VGA & HDMI कंप्यूटर में जोभी प्रोसेस होती है ,उसका Output हम मॉनिटर की स्क्रीन पर देख सकते है। वैसे मॉनिटर के कई सारे प्रकार है।लेकिन हम पहले मॉनिटर के इतिहास की बाते जानेंगे। Monitor का इतिहास करीब 1973 में ज़ेरॉक्स ऑल्टो द्वारा पहला कंप्यूटर मॉनीटर था। जो CRT तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। और इसमें मोनोक्रोम डिस्प्ले का उपयोग किया हुआ था। सबसे पहले Touch Screen Display का उपयोग 1982 में जॉर्जसैमुअल हर्स्ट George Samuel Hurst के द्वारा विकसित किया गया था। Color के आधार पर मॉनिटर के तीन प्रकार होते है। 1) मोनोक्रोम : इस मॉनिटर केवल दो कलर होते है। ब्लैक एंड व्हाइट यह दो कलर सही चित्र...
मेरे ब्लॉग से किसीको टेक्निकल एजुकेशन मिले यह मेरा उदेस्य है। मेरे देश में जहां जहां मेरी पोस्ट लोग देख रहे है,उन सबको यह में निवेदन करता हूं, के जो गरीब बच्चे है,उसके पास यह पोस्ट पहोचावो जिससे सभी बच्चे इस generation की technology सीख सके। आप सबको पता है की इस समय कोरॉना का चल रहा है ।सभी स्कूल बंद है। तो में ने सोचा की इस माध्यम से ही कुच नया शिखाया जाए। तो स्टार्ट करते है और कुच नया । दोस्तो पिछले ब्लॉग में हमने जाना कि कंप्यूटर का इतिहास क्या है? ओर कीबोर्ड के बारे में ओर कीबोर्ड शॉर्टकट्स के सभी जानकारी हमने ली अब हम आज माउस के बारे में ,में इस 🐁 के बाारेमें बात नहीं कर रहा हूं ।में कंप्यूटर के mouse की बात कर रहा हूं। mouse Mouse का आविष्कार 1963 में डगलस ऐंजलबर्ट ने किया था। आप सबको पता है की mouse से कंप्यूटर में कितनी तेजिसे हम काम कर सकते है। माउस के बिना हमे कंप्यूटर मे अधूरा लगता है। ...